खबर अभी अभी. वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट योगेश्वर राम मिश्र और सिटी पोलिस चीफ़ नितिन तिवारी ने साफ़ कर दिया कि अगर किसी भी व्यक्ति समुह या संस्था ने फ़ेसबुक या फिर Whats App के किसी ग्रुप मे कुछ भी ऐसी खबर सन्देश प्रकाशित किया जा शेयर किया जो देश हित में नहीं है या भ्रामक है तथा झूठ है तो ऐसे मे पुरी जिम्मेदारी ऐडमिन की मानी जायेगी तथा ऐसे लोगो को जेल की हवा भी खानी पडेगी. उक्त joint order में यह भी कहा गया है कि फ़ेसबुक और Whats App पर फ़र्जी या मनम्रर्जी नाम से बहुत सारे समाचार चैनल लोगो द्वारा चलाये जा रहे हैं जो किसी भी समाचार की विश्वनियता को जाँचे और परखे बिना ही उसे शेयर कर देते हैं, ऐसे लोगो पर तुरंत FIR की जायेगी अगर कोई झुठी खबत आगे शेयर की. उक्त joint order में तो यह भी हिदायत दी गयी है कि ग्रुप मे चाहे फ़ेसबुक हो या कोइ और माध्यम, ऐडमिन सिर्फ़ उन्ही लोगो को जोड़े जिनको वो व्यक्तिगत रुप से जानते और पहचानते हो. तथा ऐसे ग्रुप मे होने वाली किसी भी असामाजिक हरकत, झूठे सन्देश, फ़्राड खबर, आदि की पुरी जिम्मेदारी सिर्फ़ ऐडमिन की बनती है. तो ग्रुप ऐडमिन ध्यान रखे, तथा किसी भी...
Your Trusted Online Educator for Defence Exams.