Skip to main content

Posts

Showing posts with the label wordpress blog

Wordpress पर Free Blog बनाने की जानकारी

मेरे बहुत से पाठक मुझसे Wordpress पर फ्री ब्लॉग किस तरह बनाया जाता है इस बारे में पूछ चुके है. सभी पाठको की डिमांट को देखते हुवे अपनी आज की पोस्ट लिह रहा हु. ताकि कोई भी अपना ब्लॉग Wordpress पर भी बना सके. वेसे तो सबसे ज्यादा Free Blog बनाने के लिए जिस प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो ब्लॉगर ही है. आप जिस प्लेटफार्म पर मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे हो यह ब्लॉगर का ही प्लेटफार्म है. ऐसा नहीं की हर कोई ब्लॉग्गिंग के लिए ब्लॉगर जैसे प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करता है.        बहुत से लोगो को ब्लॉगर से अच्छा Wordpress लगता है. wordpress का सबसे बड़ा फीचर्स इसके Plug in है. अपने Plug in के कारण ही Wordpress ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो Wordpress जैसे प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करती है. बहुत सी ऐसी News Website, बहुत सी ऐसी बिजनेस वेबसाइट वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करती है. अगर आप wordpress पर अपनी खुद की एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Domain के साथ Hosting की भी जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप बिना होस्टिंग के एक