Skip to main content

Posts

Showing posts with the label new plan of jio

जिओ का नया धमाका :अब विदेश में भी फ़्री में

रिलायंस Jio ने अबअंतर्राष्ट्रीय कॉल करने की लागत भी कम कर दी है. तथा एक नई "आईएसडी दर कटर" योजना की घोषणा की है। रिलायंस Jio ISD Plan में लागत रु 15 और १०० रुपए प्रति मिनट के बीच रखी गयी है जो देश के आधार पर अलग अलग है l नई दर कटर योजना मे आप अंतरराष्ट्रीय कॉल प्रति मिनट 3 रु के न्यूनतम शुल्क रूप म कर पायेन्गेें। यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता आइएसडी योजना प्लान है। प्रति मिनट रु 3 में , आप निम्न देशों में कॉल कर सकते हैं: अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर, एंडोरा, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, फ्रेंच गिनी, हांगकांग, इटली, लक्समबर्ग, माल्टा, मंगोलिया, मोरक्को, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, पर्टो रीको, रोमानिया, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, और ताइवान। प्रति मिनट रु 4.8 मे, आप कॉल कर सकते हैं: अर्जेंटीना, डेनमार्क, फ्रांस, इसराइल, जापान, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया। चीन और मेक्सिको के लिए लागत रु 5 प्रति मिनट रखी गयी है।  7.2 रु प्रति मिनट मे आप, रूस, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और नीदरलैंड के लिए कॉल कर सकते हैं।  नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात कॉल करने के लिए लागत रुपये 13 प्रति मिनट रखी गय

Jio Summer Surprise ऑफर अभी नहीं हुआ है खत्म!

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आपके पास अभी भी मौका है और समर सरप्राइज का फायदा 303 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज कर उठा सकते हैं। ट्राई के निर्देश के बाद जियो ने प्रेस रिलीज में साफ कहा है कि हम ट्राई के सुझाव को स्वीकार करते हैं और समर सरप्राइज बंद करने का एलान करते हैं, लेकिन इसमें 2-4 दिन का वक्त लगेगा। साथ ही यदि आपने अभी तक प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है तो आप 15 अप्रैल तक मेंबरशिप ले सकते हैं। <iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/pFdIL5F2efc?autoplay=1" frameborder="0" allowfullscreen></iframe> कंपनी ने अभी तक इस ऑफर को बंद करने की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है। कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि जियो समर सरप्राइज ऑफर को अगले कुछ दिनों में समाप्‍त किया जाएगा। बंद किए जाने से पहले इस ऑफर को खरीदने वाले सभी ग्राहकों को सभी सर्विस तीन महीने तक मुफ्त मिलती रहेंगी। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने जियो को प्रोत्‍साहन स्‍वरूप शुरू किए गए समर सरप्राइज ऑफर को बंद करने का निर्देश दिया है, क्‍योंकि यह नियामक के नियमो

Jio का नया प्लान l अब नेट के पैसे लगेंगे l बहुत गुमराह करने वाला Offer l

रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने भले ही मौजूदा जियो यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी हो, लेकिन इसमें एक लोचा भी है। ​सबसे खास बात ये है कि  मुकेश अंबानी ने  99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप की सदस्‍यता देने की बात कही है, जिसमें यूजर्स को 303 रुपये प्रति महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा डेली मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए एक से 31 मार्च तक जियो यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जियो प्राइम प्लान में शामिल होने वाले ग्राहकों की वन टाइम फीस 99 रुपये देनी होगी। इसके बाद 303 रुपये हर माह देने होंगे जिसमें वॉइस, विडियो कॉलिंग, 4जी इंटरनेट समेत जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सभी सेवाएं 31 मार्च 2018 तक मुफ्त रहेंगी। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि 99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक ही ले पाएंगे, यानि की जियो की इस योजना का असली फायदा केवल उन्ही यूजर्स को मिलेगा, जोकि 31 मार्च तक जियो के यूजर्स हैं। गौर करने लायक बात ये भी है कि मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में ये जिक्र नहीं किया कि मार्च 17 के बाद नए यूजर्स के लिए जियो कोई नया प्लान लेकर आएगा या नहीं। मार्च