Skip to main content

Posts

Showing posts with the label fake news of amitabh dead

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के निधन की झुठी अफवाह

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के निधन की अफवाह फैली रही है। उनकी फोटोज का एक पुराना कोलाज यहां वायरल हो रहा है, जिसमें एक फोटो में अमिताभ लेटे हुए हैं और दूसरी में उनके बेटे अभिषेक बच्चन उन्हें हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। - वैसे इससे पहले भी कई बार अमिताभ के निधन की अफवाह उड़ चुकी है। मसलन, पिछले साल फरवरी में भी व्हाट्स एप पर ऐसी ही अफवाह छाई रही थी। - 23 फ़रवरी 2016 को व्हाट्स एप पर अमिताभ बच्चन की डेथ की अफवाह उड़ी थी। - मैसेज में लिखा था, “At about 11 a.m. ET on Tuesday our beloved actor Amitabh Bachchan passed away. Amitabh Bachchan was born on October 11, 1942 in Allahabad. He will be missed but not forgotten.” (मंगलवार सुबह 11 बजे हमारे चहेते एक्टर अमिताभ बच्चन नहीं रहे। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। वे बहुत याद आएंगे।"