रिलायंस Jio ने अबअंतर्राष्ट्रीय कॉल करने की लागत भी कम कर दी है. तथा एक नई "आईएसडी दर कटर" योजना की घोषणा की है। रिलायंस Jio ISD Plan में लागत रु 15 और १०० रुपए प्रति मिनट के बीच रखी गयी है जो देश के आधार पर अलग अलग है l नई दर कटर योजना मे आप अंतरराष्ट्रीय कॉल प्रति मिनट 3 रु के न्यूनतम शुल्क रूप म कर पायेन्गेें। यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता आइएसडी योजना प्लान है।
प्रति मिनट रु 3 में , आप निम्न देशों में कॉल कर सकते हैं:
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर, एंडोरा, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, फ्रेंच गिनी, हांगकांग, इटली, लक्समबर्ग, माल्टा, मंगोलिया, मोरक्को, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, पर्टो रीको, रोमानिया, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, और ताइवान।
प्रति मिनट रु 4.8 मे, आप कॉल कर सकते हैं: अर्जेंटीना, डेनमार्क, फ्रांस, इसराइल, जापान, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया।
चीन और मेक्सिको के लिए लागत रु 5 प्रति मिनट रखी गयी है। 7.2 रु प्रति मिनट मे आप, रूस, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और नीदरलैंड के लिए कॉल कर सकते हैं। नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात कॉल करने के लिए लागत रुपये 13 प्रति मिनट रखी गयी है. तथा बहरीन के लिए प्रति मिनट 13.8 रु का शुल्क लिया जायेगा.
इसके लिए जिओ ग्राहकों को 501 रु के रेट कटर प्लान से रीचार्ज करवाना पडेगा.
Comments
Post a Comment
Thanks for showing interest. Join on Telegram Search airforcestudy on Telegram App.