Skip to main content

Posts

Showing posts with the label modi government

210 रूपये जमा कराने पर जीवनभर मिलेंगे 5000 रूपये

आप असंगठित क्षेत्र में कामगार हैं और भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस करते हैं। वृद्धावस्था में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित हैं, तो यही वह योजना हो सकती है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं । इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी। आपकी जमा पर कितनी मिलेगी पेंशन सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है। सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर माह पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है। मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल

Does PM Modi Works without a Single Leave .What is the bitter truth behind this?

 A PM is not an employee who had to inform his employer as to how many number of hours he is working. As long as he is achieving what he has promised, it should be fine with every one. If he is unable to fulfill his promises, then no one cares whether he took any leaves or not. Coming to the technical part of leave: We have a parliamentary democracy and their are checks and balances and there are some positions who are inter dependent in nature. PM though is answerable to President, however, President is also bound by the aid and advice of the cabinet headed by PM. So, its more like an amorphous situation and difficult for a PM to apply for a leave :-) and hence, technically , he was in office for every day. Now coming to another question: Had he used office time for personal ventures? Of course yes, Attending party meetings, RSS conclaves , photo shoot with his mother- all these are personal endeavours done out of office time. Are they illegal? No they are not, as he is a public fig

अगर आप जन धन योजना के खाताधारक है तो ये खबर आपके लिये आयी है

केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम लाने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई.) के अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर देगी। सरकार इसके जरिए गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगी।    जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं। अगर इंश्योरेंस स्कीम के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर 9,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'जिस नई योजना पर विचार हो रहा है, सरकार उसके लिए लाइफ और ऐक्सिडेंटल इंश्योरेंस स्कीम दोनों का ही प्रीमियम दे सकती है। जनरल इंश्योरेंस स्कीम तुरंत सभी जन धन अकाउंट होल्डर्स को ऑफर की जाएगी।'' Click the link to help the blogger please. https://m.youtube.com/user/Rakeysh989?sub_confirmation­=1