योगी आदित्य नाथ जी के मंत्री श्री सत्य देव पचौरी का बडबोला बयान अब भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गया है, दर असल मत्री जी औचक निरिक्षण में व्यसत थे, तभी उनकी नजर दिव्यान्ग पर पड़ी. बस फ़िर क्या था मन्त्री जी का पारा चढ़ गया और दिव्याग की क्लास ले डाली
https://youtu.be/34JFr8rDmVE
मंत्रि - कहाँ पर काम करते हो
दिव्याग - साफ़ सफ़ायी विभाग मे
मंत्री - कब से कर रहे हो
दिव्याग बहुत साल दे 1995 से
मंत्री (आला अफ़सर को) -
इन लूले लंगडो को क्यु संविदा पर लगा रखा है, तभी साफ़ सफ़ायी का ये हाल है. पैसा देते हो ना तो. कितना पैसा लेता है
दिव्याग - 4000/- रुपये
मंत्रि - कहाँ पर काम करते हो
दिव्याग - साफ़ सफ़ायी विभाग मे
मंत्री - कब से कर रहे हो
दिव्याग बहुत साल दे 1995 से
मंत्री (आला अफ़सर को) -
इन लूले लंगडो को क्यु संविदा पर लगा रखा है, तभी साफ़ सफ़ायी का ये हाल है. पैसा देते हो ना तो. कितना पैसा लेता है
दिव्याग - 4000/- रुपये
अब मंत्री जी को भला कौन समझाये कि श्रीमान जी आदमी लंगडा सोच और मन से होता है, शरीर से नहीं.
कम से कम मंत्री होने के नाते 4000 रुपये में अपना गुजारा करने वाले दिव्याग कि सबके सामने खडा करके बेज्ज्ती करना तो अच्छी बात नहीं है.
कम से कम मंत्री होने के नाते 4000 रुपये में अपना गुजारा करने वाले दिव्याग कि सबके सामने खडा करके बेज्ज्ती करना तो अच्छी बात नहीं है.
फ़िलहाल इसपे चुप्पी छायी है तथा कोई भी सफ़ायी मंत्रि जी की तरफ़ से नहीं आयी है. अब देखते हैं राष्ट्रहित कि बात करने वाली भाजपा सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है, लेकिन फ़िलहाल तो विपक्षी खेमो के पाले मे ही गेंद.
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/34JFr8rDmVE" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>