Snapchat के CEO Evan Spiegel का विवादास्पद बयान तो आपने जान ही लिया होगा, अगर नहीं तो बता दे कि CEO ने अपने ही एक कर्मचारी को ये कह दिया था कि भारत एक गरीब देश है और वहाँ पर Snapchat की स्पीड के बारे में वो ज्यादा नहीं सोचते. बस फ़िर क्या था टवीटर पर इसका ऐसा विरोध शुरु हुआ कि रातो रात सारे तथाकथित गरिबो ने मिलके SnapChat कि रेटिन्ग 1 देना शुरू कर दी और App ko Uninstall करना शुरु कर दिया.
इस पर सभी ने अपनी अपनी राय देनी शुरु की तो भला Bollywood कैसे पिछे रहे.
अभिनेत्री Kriti Sanon ने कहा कि क्या है ये SnapChat वो कुछ नही जानती. अभिनेता चन्की पान्डे का बयान भी कुछ ऐसा ही था.
लेकिन आखिर Social Media पर पुरी तरह एक्टिव रहने वाली सबकी प्यारी अभिनेत्री Alia Bhatt का बयान आ ही गया. उनके अनुसार CEO के बयान में कुछ भी गलत नही है.
अब ये बात तो तय हो गयी कि पुरा भारत अगर SnapChat को Uninstall कर भी दे तो भी Alia तो नहीं करने वाली.
Comments
Post a Comment
Thanks for showing interest. Join on Telegram Search airforcestudy on Telegram App.