Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bihar on a move

बिहारियो ने फ़िर रचा ईतिहास और ईस बार वजह भी है खास, बिहार एक नये बदलाव की और बढ़ रहा है पढिये कैसे

बिहार में शराबबंदी के समर्थन और नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए उद्देश्य से बिहार में बनाई मानव श्रृंखला ने नया इतिहास रचा। 11 हजार किलोमीटर से ज्यादा इस मानव श्रृंखला में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस मानव श्रृंखला की तस्वीरें उपग्रहों से भी ली गईं। इस मानव श्रृंखला की शुरुआत ऐतिहासिक गांधी मैदान से अपराह्न् 12.15 बजे हुई, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित कई नेता और मंत्री शामिल हुए। सीवान में भाजपा के नेता भी इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए। राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि 11,292 किलोमीटर से ज्यादा लंबी इस मानव श्रृंखला में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाग लिया, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार ने मानव श्रृंखला को गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए एक प्रस्ताव देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अभियान की सफलता के लिए बनाई गई 11292 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यह मानव श्रृंखला विश्व की सबसे लंबी