टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए BS-III मॉडल्स पर 12,500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल से BS-III वाहनों की बिक्री पर रोक लगा दी है।
डीलर्स के मुताबिक बैन किए गए 8 लाख BS-III वाहनों में से करीब 6.71 लाख टू-व्हीलर्स वाहन हैं। कंपनी इनकी 1 अप्रैल से पहले ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स बेचने के लिए तत्काल अधिकतम डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।
देश की दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प अपने BS-III वाहनों पर 12,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। डीलर्स के मुताबिक स्कूटर्स पर 12,500 रुपए, प्रीमियम बाइक्स पर 7,500 रुपए और मास मार्केट मोटरसाइकिल्स के एंट्री लेवल पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने BS-III स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स पर सीधा 10,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दोनों कंपनियां यह डिस्काउंट 31 मार्च तक दे रही हैं, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा अपने BS-III मॉडल्स के स्टॉक्स को खत्म कर सकें।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स (FADA) के डायरेक्टर-इंटरनेशनल अफेयर्स निकुंज सांग्ही ने कहा, "टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री में यह दो दिनों का डिस्काउंट अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है।"
कोर्ट के फैसले को लेकर निकुंज से जब पूछा गया कि अब डीलर्स क्या कदम उठाएंगे तो उन्होंने कहा, "इस वक्त हमारा फोकस 31 मार्च से पहले ज्यादा से ज्यादा स्टॉक्स खाली करना है। इन स्टॉक्स को बेचने के लिए डीलरशिप द्वारा कई ग्राहकों को इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में कॉल करके जानकारी दी जा रही है।"
उन्होंने कहा, "टू-व्हीलर्स कंपनियों को थोड़ी और राहत मिल जाती अगर कोर्ट से कुछ समय की मोहलत और मिल जाती। अब कंपियां इतने कम सयम में अपने BS-III स्टॉक्स को खत्म करने के लिए या तो ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देंगी या फिर अपने स्टॉक्स को BS-IV में शिफ्ट करेंगी। अगर काफी ज्यादा इन्वेंटरी बच जाती है तो इसके लिए मैन्युफैक्चर्स के साथ चर्चा की जानी चाहिए कि बची हुई इन्वेंट्री के साथ क्या करना है।"
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 1 अप्रैल से BS-III वाहनों की बिक्री पर रोक लगाते हुए कहा कि यह मामला स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। ऐसे मामले में हम कंपनियों के फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते। कोर्ट ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा अहम है और देश में यह गाड़ियां लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
1. पास्कल किसकी इकाई है दाब की 2. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लgती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं किसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है न्यूटन का पहला नियम 3. दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है उत्तर अपकेंद्रीय बल 4. ध्वनि की चाल अधिकतम किसमें होती है उत्तर निर्वात में 5. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं अवतल दर्पण 6. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी उत्तर जे जे थॉमसन ने 7.भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है उत्तर हाइड्रोजन को 8.धोने का सोडा किस का प्रचलित नाम है उत्तर सोडियम कार्बोनेट 9.सोडियम बाई कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है उत्तर beकिंग सोडा 10. पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग किसके उत्पादन में होता है उत्तर Uravark के उत्पादन में 11.विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है उत्तर है 6 जून को 12. विटामिन ए को किस नाम से जाना जाता है रेटिनोल 13.yeast ek क्या है कवक है
Comments
Post a Comment
Thanks for showing interest. Join on Telegram Search airforcestudy on Telegram App.