ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर 21 जनवरी से अनबॉक्स इंडिया सेल शुरू हो चुकी है। ये सेल 23 जनवरी तक चलेगी। सेल के दौरान स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल एक्सेसरीज, होम अप्लायंस समेत कई चीजों पर डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि वो इस सेल में 50% तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ, HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर को 15% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। यूजर्स को ज्यादा फायदा मिले इसके लिए खास आवरली (हर घंटे) सेल चलेगी। 14,999 रु का स्मार्टफोन 7,499 रुपए में...
Micromax Canvas 5 पर स्नैपडील 50% का डिस्काउंट दे रही है। इस हैंडसेट की प्राइस 14999 रुपए है, लेकिन इसे 7499 रुपए में सेल किया जा रहा है। Canvas 5 में 3GB रैम और 16GB मेमोरी है। साथ ही, रियर कैमरा 13MP है। HDFC क्रेडिट कार्ड पर यूजर को 500 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा।
फ्री मिलेगी रिलायंस जियो सिम :
स्नैपडील यूजर्स के लिए फ्री रिलायंस जियो सिम की स्कीम लेकर आई है। हालांकि, इस सिम के लिए यूजर्स को सेल से 4000 रुपए की शॉपिंग करना होगी। जब यूजर को प्रोडक्ट की होम डिलिवरी हो जाएगी तब वो 10 फरवरी से पहले अपनी फ्री जियो सिम के लिए अप्लाई कर सकेगा। सिम पर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर वैलेड रहेगा।
Must read if you are going to purchase a new smartphone.. best deals ever.
ReplyDelete