मेरे बहुत से पाठक मुझसे Wordpress पर फ्री ब्लॉग किस तरह बनाया जाता है इस बारे में पूछ चुके है. सभी पाठको की डिमांट को देखते हुवे अपनी आज की पोस्ट लिह रहा हु. ताकि कोई भी अपना ब्लॉग Wordpress पर भी बना सके.
वेसे तो सबसे ज्यादा Free Blog बनाने के लिए जिस प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो ब्लॉगर ही है. आप जिस प्लेटफार्म पर मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे हो यह ब्लॉगर का ही प्लेटफार्म है. ऐसा नहीं की हर कोई ब्लॉग्गिंग के लिए ब्लॉगर जैसे प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करता है.
बहुत से लोगो को ब्लॉगर से अच्छा Wordpress लगता है. wordpress का सबसे बड़ा फीचर्स इसके Plug in है. अपने Plug in के कारण ही Wordpress ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो Wordpress जैसे प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करती है. बहुत सी ऐसी News Website, बहुत सी ऐसी बिजनेस वेबसाइट वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करती है.
अगर आप wordpress पर अपनी खुद की एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Domain के साथ Hosting की भी जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप बिना होस्टिंग के एक Free Blog बनाना चाहते हो तो आप बहुत ही आराम से ब्लॉगर की तरह Wordpress पर भी एक Free ब्लॉग बना सकते हो.
Wordpress पर फ्री ब्लॉग बनाने में आपको बस वर्डप्रेस के प्लग इन के फीचर्स कम मिलेंगे। और जो ऊपर एड्र्स बार होता है उसमे आपको आपकी पसंद के नाम के आगे wordpress.com लिखा हुवा दिखाई देगा। यानी अगर में gyan corner जो कि मेरे YouTube channel का नाम भी है, के नाम का एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना चाहता हु तो gyancorner.wordpress इस तरह का एड्र्स मुझे मिलेगा। आप इतने बड़े नेम को एक डोमेन खरीद कर छोटा भी कर सकते हो.
Free Wordpress Blog में आपको फीचर्स कम ही मिलेंगे लेकिन आप Wordpress जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी अपना ब्लॉग बना कर अपनी जानकारी लोगो तक पंहुचा सकते हो. चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको बताता हु कि आप किस तरह Wordpress पर अपना खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते हो
अगर आपको मेरा Article पढ़ने के बाद Wordpress पर Free Blog बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 9531858440 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते है. आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में. और भी नयी जानकारियो के साथ.
Read this Newest article .
ReplyDelete