Skip to main content

Wordpress पर Free Blog बनाने की जानकारी

मेरे बहुत से पाठक मुझसे Wordpress पर फ्री ब्लॉग किस तरह बनाया जाता है इस बारे में पूछ चुके है. सभी पाठको की डिमांट को देखते हुवे अपनी आज की पोस्ट लिह रहा हु. ताकि कोई भी अपना ब्लॉग Wordpress पर भी बना सके.
वेसे तो सबसे ज्यादा Free Blog बनाने के लिए जिस प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो ब्लॉगर ही है. आप जिस प्लेटफार्म पर मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे हो यह ब्लॉगर का ही प्लेटफार्म है. ऐसा नहीं की हर कोई ब्लॉग्गिंग के लिए ब्लॉगर जैसे प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करता है.       

बहुत से लोगो को ब्लॉगर से अच्छा Wordpress लगता है. wordpress का सबसे बड़ा फीचर्स इसके Plug in है. अपने Plug in के कारण ही Wordpress ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो Wordpress जैसे प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करती है. बहुत सी ऐसी News Website, बहुत सी ऐसी बिजनेस वेबसाइट वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करती है.

अगर आप wordpress पर अपनी खुद की एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Domain के साथ Hosting की भी जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप बिना होस्टिंग के एक Free Blog बनाना चाहते हो तो आप बहुत ही आराम से ब्लॉगर की तरह Wordpress पर भी एक Free ब्लॉग बना सकते हो.

Wordpress पर फ्री ब्लॉग बनाने में आपको बस वर्डप्रेस के प्लग इन के फीचर्स कम मिलेंगे। और जो ऊपर एड्र्स बार होता है उसमे आपको आपकी पसंद के नाम के आगे wordpress.com लिखा हुवा दिखाई देगा। यानी अगर में gyan corner जो कि मेरे YouTube channel का नाम भी है, के नाम का एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना चाहता हु तो gyancorner.wordpress इस तरह का एड्र्स मुझे मिलेगा। आप इतने बड़े नेम को एक डोमेन खरीद कर छोटा भी कर सकते हो.

Free Wordpress Blog में आपको फीचर्स कम ही मिलेंगे लेकिन आप Wordpress जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी अपना ब्लॉग बना कर अपनी जानकारी लोगो  तक पंहुचा सकते हो. चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको बताता हु कि आप किस तरह Wordpress पर अपना खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते हो

अगर आपको मेरा Article पढ़ने के बाद Wordpress पर Free Blog बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 9531858440 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते है. आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में. और भी नयी जानकारियो के साथ.

Comments

Post a Comment

Thanks for showing interest. Join on Telegram Search airforcestudy on Telegram App.

Popular posts from this blog

Cyber Security Need of the hour: Group Discussion Topic for Airforce Phase2

Cyber security : Need of the Hour It is the time when whole world is suffering from covid crisis.  Currently government websites are being hacked, Banks also reported breach of confidential data from their servers,  the energy and nuclear power plants control systems are infected with virus Trojan and social media accounts of  celebrities being hacked. People are receiving text messages asking amount or money has been deducted from their bank accounts. The whole Nation is in a state of confusion.  It is clear that our country has become a victim of cyber attack and there has been 260% increase in cyber attacks since lockdown induced due to covid-19 pandemic. Due to increasing network and interconnectivity cyber attacks have become more common.   Cyber attackers uses different methods for attacks.  First , There are many financially motivated organised crime groups uses cyberspace as Warfare to hack business, Networks and demand mo...

Army GD Model Paper 1 with Solutions by Garhwal Sir

1. पास्कल किसकी इकाई है दाब की  2. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लgती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं किसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है  न्यूटन का पहला नियम  3. दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है  उत्तर अपकेंद्रीय बल  4. ध्वनि की चाल अधिकतम किसमें होती है  उत्तर निर्वात में  5. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं  अवतल दर्पण  6. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी  उत्तर जे जे थॉमसन ने  7.भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है  उत्तर  हाइड्रोजन को  8.धोने का सोडा किस का प्रचलित नाम है  उत्तर सोडियम कार्बोनेट  9.सोडियम बाई कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है  उत्तर beकिंग सोडा  10. पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग किसके उत्पादन में होता है  उत्तर Uravark के उत्पादन में  11.विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है  उत्तर है 6 जून को  12. विटामिन ए को किस नाम से जाना जाता है  रेटिनोल  13.yeast ek क्या है  कवक है

cellular organization

Cellular Organisation You know that in order to build a house, bricks are arranged in a certain pattern. Similarly, our body is made up of similar structures called   cells,   which assemble to form our body. Hence, cells are the structural units of our body. But who discovered and coined the term ‘cells’?  Let us explore. The discovery of cells was first made by Robert Hooke. While examining a section of a cork tree under the microscope, he observed small compartment-like structures and named them cell. With the discovery of advanced microscopes (like electron microscopes), the study of the structure of cells and various cell organelles was made possible. Microscope What is a microscope?  A microscope is an instrument used to see the objects that are not visible to the naked eye. It magnifies the object several hundred times and makes it clearly visible.   Parts of Microscope   The important parts of the microscope are:   Eye piece...