सबसे बडा रोग, क्या कहेंगे लोग
बौद्ध भिक्षुक किसी नदी के पनघट पर गया और पानी पीकर पत्थर पर सिर रखकर सो गया।
पनघट पर पनिहारिन आती-जाती रहती हैं तो तीन-चार पनिहारिनें पानी के लिए आईं तो एक पनिहारिन ने कहा, "आहा! साधु हो गया, फिर भी तकिए का मोह नहीं गया। पत्थर का ही सही, लेकिन रखा तो है।"
पनिहारिन की बात साधु ने सुन ली। उसने तुरंत पत्थर फेंक दिया। दूसरी बोली," साधु हुआ, लेकिन खीज नहीं गई। अभी रोष नहीं गया, तकिया फेंक दिया।"
तब साधु सोचने लगा, अब वह क्या करें?
तब तीसरी पनिहारिन बोली,"बाबा! यह तो पनघट है, यहां तो हमारी जैसी पनिहारिनें आती ही रहेंगी, बोलती ही रहेंगी, उनके कहने पर तुम बार-बार परिवर्तन करोगे तो साधना कब करोगे?"
लेकिन एक चौथी पनिहारिन ने बहुत ही सुन्दर और एक बड़ी अद्भुत बात कह दी,"साधु, क्षमा करना, लेकिन हमको लगता है, तूने सब कुछ छोड़ा लेकिन अपना चित्त नहीं छोड़ा है, अभी तक वहीं का वहीं बना हुआ है। दुनिया पाखण्डी कहे तो कहे, तू जैसा भी है, हरिनाम लेता रह।"
सच है दुनिया का तो काम ही है कहना। ऊपर देखकर चलोगे तो कहेंगे... ‘अभिमानी हो गए।‘ नीचे देखकर चलोगे तो कहेंगे... ‘बस किसी के सामने देखते ही नहीं।‘ आंखे बंद कर दोगे तो कहेंगे कि... ‘ध्यान का नाटक कर रहा है।‘ चारो ओर देखोगे तो कहेंगे कि... ‘निगाह का ठिकाना नहीं। निगाह घूमती ही रहती है।‘ और परेशान होकर आंख फोड़ लोगे तो यही दुनिया कहेगी कि... ‘किया हुआ भोगना ही पड़ता है।‘ ईश्वर को राजी करना आसान है, लेकिन संसार को राजी करना असंभव है।
दुनिया क्या कहेगी, उस uपर ध्यान दोगे तो भजन नहीं कर पाओगे। यह नियम है।
Comments
Post a Comment
Thanks for showing interest. Join on Telegram Search airforcestudy on Telegram App.