बजट 2017 जानिए क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 के लिए बजट की घोषणा करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं की। लेकिन उन्होंने सेवा कर में कोई परिवर्तन नहीं किया। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली। इसके साथ ही आय कर के प्रारंभिक स्लैब की दर को घटाकर 10 से 5 प्रतिशत कर दिया। बावजूद इसके जेटली ने सेवा कर और उत्पाद कर में थोड़ी रद्दोबदल की जिससा असर कई वस्तुओं पर पड़ा। आईए जानते हैं बजट के बाद कौन सी चीजें सस्ती हुई और कौन सी महंगी।
ये उत्पाद हुए सस्ते
1. आईआरसीटीसी से रेल टिकट
2. घरेलू फिल्टर आरओ में प्रयोग में आने वाली मेंमब्रेन शीट
3. बायोगैस अथवा बायोमिथेन के उत्पादन संयंत्र में आवश्यक सभी उत्पाद
4. डिजिटल ट्रॉस्फर के लिए पीएसओ, फिंगर प्रिंट रीडर, स्केनर, आइरिस स्केनर और इनके निर्माण के लिए आवश्यक कलपुर्जे
5. मेटल-निकिल
6. सोलर पैनल्स, फोटे वोल्टिक सेल
ये उत्पाद हुए महंगे
1. सिगार और चुरूट
2. पेपर रोल बीड़ी(मशीन निर्मित)
3. पेपर रोल बीड़ी(हस्त निर्मित)
4. पान मसाला
5. अविनर्मित तंबाकू
6. सिगरेट
7. चबाने वाली तंबाकू(फिल्टर खैनी सहित)
8. जर्दा की खुशबू वाला तंबाकू
9. तंबाकू वाला पान मसाला( गुटखा)
10. काजू, भुना नमकीन, भुना और नमकीन
11. लेटराइट सहित अन्य एल्युमीनियम अयस्क
Comments
Post a Comment
Thanks for showing interest. Join on Telegram Search airforcestudy on Telegram App.